फाउंडेशन का लोगो
– पता कर सकते हैं कि पात्र लोगों की सूची में उनका नाम है या नहीं
– मैथिलीशरण गुप्त पार्क में सुबह आठ बजे से लगेगा शिविर
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। अमर उजाला द्वारा गोद लिए गए मैथिलीशरण गुप्त पार्क में सोमवार को सुबह आठ बजे से आयुष्मान कार्ड शिविर लगेगा। अमर उजाला फाउंडेशन के तत्वावधान में लगने वाले शिविर में हिस्सा लेकर पात्र लोग अपना आयुष्मान कार्ड भी बनवा सकते हैं।
झांसी में आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ. उत्सव राज अपनी टीम के साथ शिविर में आने वाले लोगों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी देंगे। लोग भी अपनी शंकाओं का समाधान कर सकते हैं। हाल ही में जारी हुए शासनादेश के तहत राशन कार्ड में छह या उससे अधिक सदस्य वाले लोगों के राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके लिए जनपद में 30,322 परिवार और 2,00,482 लाभार्थियों को शामिल किया गया है। वहीं, जिन परिवारों में सभी वरिष्ठ नागरिक हैं, ऐसे 18 हजार लोगों के भी राशन कार्ड बनाए जाने हैं। ऐसे में शिविर में आकर पात्र लोग अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। साथ ही ये भी पता कर सकते हैं कि पात्र लोगों की सूची में उनका नाम है या नहीं। लोगों को अपने साथ राशन कार्ड और आधार कार्ड लेकर आना होगा।