अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। सेवानिवृत्त बैंक अफसर शंकर लाल कुशवाहा का झुकाव आध्यात्म की ओर हो चला था। परिजनों का कहना है कि इसी वजह से उन्होंने 2008 में नौकरी से वीआरएस ले लिया। डेली गांव में आश्रम बनवाने को जमीन खरीद ली थी। दो साल बाद यहां निर्माण कराना शुरू करा दिया। भास्कर सेवा संस्थान के नाम से उन्होंने आश्रम बना लिया। पूरे परिसर को भगवा रंग से रंगाया। अंदर सभी धर्मों के महापुरुषों के चित्र लगाए थे। इन्हीं सब पर कार्य में शंकर लाल पूरी पेंशन की रकम खर्च कर देते थे। इसी दरम्यान शंकर लाल के संपर्क में एक महिला आ गई। शंकर महिला की भी रुपयों-पैंसों से मदद करने लगे। परिवार के लोगों को यह बात अखरने लगी। इन सब वजहों से शंकरलाल की पत्नी सुशीला और अपने बेटे से पटती नहीं थी।
विवाद बढ़ने पर वर्ष 2020 में उन्होंने पत्नी और बेटे को दीनदयाल नगर स्थित घर से निकाल दिया। इसके बाद से पत्नी सुशीला और बेटा लहरगिर्द इलाके में किराये का मकान लेकर रह रहे थे जबकि वह अकेले रहते थे। परिवार के लोगों के बीच विवाद इस कदर था कि शंकर लाल की हत्या की बात सुनकर भी परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस आने को राजी नहीं हुए। पुलिस के काफी समय तक बुलाने के बाद वह बेटे के अलावा अन्य परिजन वहां पहुंचे।
इनसेट
मोबाइल स्विच ऑफ करके लापता हुई शंकर के साथ रहने वाली महिला
घर के भीतर सही सलामत मिले कीमती सामान, कत्ल में किसी करीबी के हाथ होने की आशंका
पत्नी को छोड़ने के बाद शंकर लाल डेली गांव में एक महिला के संग रहने लगे थे। सीमा ही उनकी पूरी देखभाल करती थी। परिजनों का कहना है कि उस महिला ने शंकर को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपये ऐंठ लिए थे। उनसे प्रेम करने का नाटक करके उसने डेली गांव का घर अपने नाम करा लिया था। इसके अलावा दो माह पहले ही दो लाख रुपये के गहने बनवाए थे। इसके अलावा दो लाख रुपये बीमा की किस्त दिलवाई थी। करीब 10 लाख रुपये सीमा ने अपने भांजे की मदद के बहाने शंकर से ले लिए थे। कुछ माह पहले शंकर ने अपना दीनदयाल नगर स्थित घर 49 लाख रुपये में बेच दिया था। यह पैसा भी उस महिला ने शंकर से ले लिया था। शंकर से सीमा की नजदीकी उनकी पत्नी को चुभती थी। इस वजह से भी पति-पत्नी के बीच विवाद होता था। शंकर का शव मिलने के बाद जब उस महिला की तलाश शुरू हुई तब उसका कहीं पता नहीं चला। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया। पुलिस का कहना है कि यह महिला इस हत्याकांड में अहम कड़ी साबित हो सकती है। उसकी तलाश के लिए अलग से टीम लगाई गई हैं। घर के अंदर से कीमती सामन भी गायब नहीं हुए हैं। ऐसे में वारदात के पीछे उनके किसी करीबी के हाथ होने की ही आशंका जताई जा रही है। एसएसपी राजेश एस का कहना है कि पुलिस सभी पहलुओं पर पड़ताल कर रही है। अलग से टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही हत्यारे का पता लगा लिया जाएगा।
अपने इकलौते बेटे की शादी में भी नहीं हुए शामिल
शंकर लाल का अपने परिवार से इस कदर विवाद चल रहा था कि वह अपने इकलौते बेटे विक्की की शाादी में भी शामिल नहीं हुए। इसी साल दिसंबर माह में झांसी से विक्की की शादी तय हुई। विवाह की तमाम रस्में निभाई गईं लेकिन, शंकर किसी भी रस्म में शामिल नहीं हुए। परिवार के लोगों ने भी शंकर को बुलाने में अधिक दिलचस्पी नहीं दिखाई।