झांसी। झांसी में डायल 112 में तैनात सिपाही ने ललितपुर की एक विवाहिता से इंस्टाग्राम पर दोस्ती गांठी। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। विवाहिता का आरोप है कि सिपाही ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील क्लिप बना ली। विवाहिता से शादी करने का वायदा किया लेकिन, बाद में इंकार कर दिया। शुक्रवार को विवाहिता ने सीपरी बाजार थाने में आरोपी सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

मूल रूप से इटावा के महेवा गांव निवासी ध्रुव यादव (27) इन दिनों झांसी में डायल 112 में तैनात है। पीड़िता ललितपुर में रहती है। पीड़िता का कहना है कुछ माह पहले ध्रुव से इंस्टाग्राम के जरिए उसकी मुलाकात हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच चैटिंग होने लगी। ध्रुव ललितपुर जाकर एक दो बार मिलकर भी आया। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। पीड़िता का करीब पांच साल पहले विवाह हो चुका। पीड़िता के मुताबिक 22 फरवरी को सिपाही ध्रुव ने चित्रा चौराहे के पास स्थित एक होटल में बुलाया। यहां नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील क्लिप तैयार कर ली। जब उसने शिकायत करने की बात कही तब सिपाही ने शादी कर लेने का झांसा दिया। इसके बाद सिपाही उसके साथ अक्सर दुष्कर्म करने लगा। विवाहिता ने कुछ माह पहले शादी करने का दबाव बनाया तब उसने इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने सीपरी बाजार थाने पहुंचकर सिपाही के खिलाफ तहरीर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 328 समेत अन्य के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। सीपरी बाजार इंस्पेक्टर संजय शुक्ला के मुताबिक आरोपी सिपाही की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *