झांसी। लोको इंस्पेक्टर से अभद्रता करने के आरोप में रेल प्रशासन द्वारा एक लोको पायलट को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। रेलवे के लोको इंस्पेक्टर पीआर सिंह द्वारा रेल प्रशासन के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके जरिये लोको पायलट एके बबेले पर फोन पर अभद्र भाषा में बात करने का आरोप लगाया था। इससे जुड़े साक्ष्य भी उन्होंने रेल प्रशासन को सौंपे थे। इस मामले में आरोपी लोको पायलट का निलंबित कर दिया गया है। रेल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। ब्यूरो