अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। नगर निगम उपसभापति के पति गोकुल दुबे के बिजलीकर्मियों की पिटाई करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। उपसभापति के पति के पक्ष में जहां भाजपा नेता आ गए हैं वहीं, बिजलीकर्मी अपने पांव वापस खींचने को राजी नहीं हैं। उनका कहना है अगर दबाव बनाकर मुकदमा वापस कराने की कोशिश की जाएगी तब वह लोग भी आंदोलन शुरू करेंगे।

16 जून को गोंदू कंपाउंड में ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद बिजली कर्मी ललित प्रजापति, सौरभ वर्मा, मानवेंद्र एवं गयादीन के साथ उसकी मरम्मत मेें जुटा था। बिजलीकर्मियों का आरोप है कि गोकुल दुबे वहां पहुंच गए और काम कर रहे बिजलीकर्मियों के साथ गाली गलौज करने लगे। मना करने पर गोकुल ने अपने साथियों के साथ ललित समेत अन्य बिजलीकर्मियों को घसीटकर पीटना शुरू कर दिया। बिजलीकर्मियों ने इस मामले में सीपरी बाजार थाने में सरकारी कार्य में बाधा समेत एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद से गोकुल दुबे बैकफुट पर आ गए। कार्रवाई से बचने को गोकुल ने सोमवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक भी नहीं होने दी। गोकुल ने भाजपा नेताओं के पास जाकर गुहार लगाई। इसके बाद भाजपा नेता भी उनके पक्ष में लामबंद होना शुरू हो गए हैं। गोकुल का कहना है उनको जानबूझकर फंसाने का काम किया जा रहा है। सदर विधायक रवि शर्मा एवं एमएलसी बाबूलाल तिवारी के साथ वह लोग डीआईजी से मुलाकात करके पूरी सच्चाई बताएंगे। उधर, बिजली विभाग के कर्मचारी भी अपने पांव वापस खींचने को राजी नहीं है। विद्युत विभाग तकनीकी इम्प्लाइज संघ ने भी मुकदमा खारिज होने की दशा में आंदोलन शुरू करने की बात कही है। उनका कहना है कि वह लोग जल्द बैठक करके इसकी रणनीति तय करेंगे। उधर, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मुकदमा वापस लेने संबंधी कोई भी प्रक्रिया अभी नहीं चल रही है।

गोंदू कंपाउंड में बिजली ठीक करने गए लाइनमैन को पीटा, फाड़े कपड़े

झांसी। गोंदू कंपाउंड में बिजली कर्मी की फिर पिटाई कर दी गई। मंगलवार रात करीब नौ बजे तार टूट जाने की शिकायत मिलने के बाद लाइन मैन गयादीन को वहां मरम्मत करने के लिए भेजा गया था। लाइनमैन का कहना है कि उसके मरम्मत करने के दौरान कुछ लोग शराब के नशे में आए और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। जब उन लोगों ने मना किया तब एक युवक ने उसको सीढ़ी से नीचे घसीट लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। वहां उपस्थित अन्य लोगों के बीच-बचाव करने पर वह किसी तरह बच सका। लाइनमैन गयादीन ने एसडीओ कन्हैया लाल को इस बारे में बताया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *