थाइलैंड में आयोजित की गई थी चैंपियनशिप
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। थाइलैंड में 12 से 16 जुलाई तक 25वीं एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की गई थी। चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में झांसी की शैली ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए लंबी कूद में दूसरा स्थान हासिल किया है। जिस पर उन्हें सिल्वर मेडल से नवाजा गया है।
चैंपियनशिप में दुनिया भर के एथलीट ने प्रतिभाग किया था। शैली सिंह ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने हर मुकाबले में सर्वाधिक अंक हासिल कर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई थी। फाइनल मुकाबले में 6.64 मीटर लंबी जंप लगाकर दूसरा स्थान हासिल करने पर उन्हें सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।
शैली के प्रदर्शन पर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष असद उल्ला खान और सचिव अर्जुन सिंह सहित कई एथलेटिक्स खिलाड़ियों ने शैली की मां को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है।