अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। शनिवार को देर रात नवनिर्मित ग्वालियर रोड ओवरब्रिज की एक लेन पर डामरीकरण का काम शुरू हुआ। इसे सोमवार की दोपहर आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।
सेतु निगम द्वारा ग्वालियर रोड ओवरब्रिज की एक लेन के काम को शनिवार को अंतिम रूप दिया। इसके बाद रात 10 बजे से यहां डामर की सड़क बनाने का काम शुरू किया गया। 991.91 मीटर लंबी और साढ़े सात मीटर चौड़ी सड़क पर पहले झांसी की ओर से डामर बिछाया गया। सेतु निगम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि यह काम रविवार को पूरा कर लिया जाएगा। सबकुछ ठीक रहा तो सोमवार की दोपहर 12 बजे तक इसे आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।