-बीएड : डीएम और एसएसपी ने किया था कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण
– छह महीने तक किसी परीक्षा में नहीं बनाया जाएगा केंद्र
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। शिक्षक इंटर कॉलेज को आगामी छह माह के लिए काली सूची (ब्लैक लिस्टेड) में डाल दिया गया है। असल में बृहस्पतिवार को हुई बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के दौरान कंट्रोल रूम से कॉलेज के सीसीटीवी की लाइव फुटेज देखने नहीं मिली थी। इसे लेकर डीएम और एसएसपी ने स्कूल पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बृहस्पतिवार को जनपद के 13 केंद्रों पर बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई थी। परीक्षा केंद्रों की निगरानी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में स्थापित कमांड कंट्रोल रूम से की जा रही थी। इसके अलावा हर परीक्षा केंद्र पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था। दो सचल दल, मंडलायुक्त, डीएम, एसएसपी भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।
इसी क्रम में डीएम और एसएसपी शिक्षक इंटर कॉलेज पहुंचे थे। यहां उन्होंने सीधे कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, लेकिन उसमें परीक्षा कक्षों को लाइव फुटेज नहीं दिख रहा था। इससे नाराज डीएम ने स्कूल को अगले छह माह तक काली सूची में डालने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा स्कूल प्रशासन पर परीक्षा में शिथिलता बरतने पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। कॉलेज को छह माह तक किसी भी परीक्षा का केंद्र नहीं बनाया जाएगा।
—
