अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। झांसी से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के जरिए दिल्ली और लखनऊ की दूरी के कम समय में पूरी होने की आस टूट गई है। झांसी लिंक एक्सप्रेसवे का प्रस्ताव खारिज हो जाने से झांसी वासियों को तगड़ा झटका लगा है। लिंक एक्सप्रेस वे के जरिये झांसी को राष्ट्रीय राजमार्ग 27 (झांसी-कानपुर हाईवे) से गरौठा होते हुए एरच के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में जोड़ा जाना था। इससे झांसी वालों का दिल्ली और लखनऊ का सफर आसान हो जाता। कारोबारी भी इसकी मदद से झांसी के कारोबार में तेजी की उम्मीद बांध बैठे थे लेकिन, अब इसे खारिज कर दिए जाने से लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
बुंदेलखंड में चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन को जोड़ता हुआ 296 किमी लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनाया गया। यह मार्ग इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से मिल गया लेकिन, झांसी को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से नहीं जोड़ा गया। बुंदेलखंड का मुख्य जनपद होने के बावजूद इससे झांसी के न जुड़ने से लोगों में काफी नाराजगी रही। इसे देखते हुए पिछले साल यूपीडा ने लिंक एक्सप्रेसवे के जरिए झांसी को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना बनाई। तीन अलग-अलग प्रस्ताव बनाए गए लेकिन, अब यूपीडा ने कदम पीछे खींच लिए। अब वह लिंक एक्सप्रेसवे तैयार करने को राजी नहीं। प्रस्ताव खारिज हो जाने से झांसी से दिल्ली और लखनऊ का सफर आसान नहीं होगा।
00000
डिफेंस कॉरिडोर को भी मिलता फायदा
लिंक एक्सप्रेसवे के बन जाने से डिफेंस कॉरिडोर को भी फायदा मिलता। प्रस्ताव के मुताबिक एरच में इसे डिफेंस कॉरिडोर से जोड़ा जाना था। इसके जुड़ने से आगरा, दिल्ली, लखनऊ से कारोबारियों के यहां आने का सफर आसान हो जाता लेकिन, अब झांसी तक आने के लिए उनको सीधा कोई भी राजमार्ग उपलब्ध नहीं होगा।
000
विधायकों ने कहा, यूपीडा से करेंगे चर्चा
भाजपा विधायकों का कहना है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के सामांतर ही नेशनल हाइवे बनाया गया है। यह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से महज आठ किलोमीटर दूर है। इसके बन जाने से झांसी लिंक एक्सप्रेस की आवश्यकता बहुत अधिक नहीं रह जाएगी। हालांकि विधायकों का कहना है कि वो इस संबंध में यूपीडा अफसरों से भी चर्चा करेंगे।
डिफेंस कॉरिडोर की वजह से इस पूरे इलाके को जोड़ने के लिए अलग-अलग सड़कों का जाल बिछ रहा है। एरच से होते हुए झांसी-कानपुर मार्ग बनाया गया है। आने वाले समय में हमीरपुर के रास्ते से भी झांसी जुड़ जाएगा। लिंक एक्सप्रेसवे का प्रस्ताव निरस्त कर दिए जाने के प्रस्ताव का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा हालांकि इस संबंध में यूपीडा अफसरों से चर्चा की जाएगी।
जवाहरलाल राजपूत, विधायक गरौठा
झांसी को जोड़ने के लिए आठ लेन सड़क बनाने का काम चल रहा है। झांसी से आसानी से किसी जनपद की ओर जाया जा सकता है। इस प्रस्ताव के निरस्त होने की जानकारी मिली है। इस संबंध में यूपीडा अफसरों से चर्चा की जाएगी।
राजीव पारीछा, विधायक बबीना