– रक्षाबंधन मनाकर भांडेर से लौट रहे थे समथर, रास्ते में हुए हादसे का शिकार
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। मामा के घर से रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर लौट रहे 10वीं के छात्र की कार की टक्कर से मौत हो गई। जबकि उसकी मां और बहन गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज जारी है।
समथर के ग्राम कड़ूरा निवासी किसान मैथिलीशरण दोहरे का बेटा अंकुश (17) कक्षा 10 का छात्र था। वह अपनी मां भारती और बहन रोहिणी के साथ रक्षाबंधन पर मामा के घर भांडेर गया हुआ था। शुक्रवार को अंकुश अपनी मां और बहन के साथ बाइक से लौट रहा था। रास्ते में उसकी मां के मोबाइल पर मामा का फोन आया। उन्होंने बताया कि अंकुश का मोबाइल घर पर छूट गया है, जिसे देने वह आ रहे हैं। इस पर तीनों सड़क किनारे खड़े होकर मामा के आने का इंतजार करने लगे। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने तीनों को टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आननफानन तीनों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां इलाज के दौरान अंकुश की मौत हो गई। जबकि, मां और बहन का इलाज जारी है। बता दें कि मृतक के एक भाई और तीन बहनें हैं। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।