अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। करीब 60 फुट गहरे सूखे कुएं मेंं दो अजगर और तीन जहरीले सांपों के चंगुल में फंसी महिला की लाश बाहर निकालने के लिए इटावा से एसडीआरएफ टीम को बुलाना पड़ा। कुएं की गहराई की वजह से वन विभाग कर्मियों ने भीतर जाने से इंकार कर दिया था। शुक्रवार को करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद शाम सात बजे शव को कांटे और रस्से की मदद से बाहर निकाला जा सका। पुलिस का कहना है शव करीब तीन दिन पुराना होने से काफी हद तक नष्ट हो चुका। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कायला गांव निवासी अजुद्दी की पत्नी लाड कुंवर (43) का शव बृहस्पतिवार सुबह गांव के पास रहने वाले राम स्वरूप राजपूत के खेत पर बने कुएं में पड़ा नजर आया। पुलिस ने जब शव बाहर निकालने की कवायद शुरू की तब शव के साथ दो अजगर समेत तीन सांप लिपटे दिखे। इसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम बुलाई गई। वनकर्मियों ने बाहर से शव निकालने की कोशिश की लेकिन, कामयाबी न मिलने पर हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद पुलिस ने इटावा की एसडीआरएफ टीम से मदद मांगी। शुक्रवार दोपहर करीब बारह बजे 10 सदस्यीय टीम ने लाश बाहर निकालने की कवायद शुरू की। रस्सी की मदद से करीब 40 फुट तक एक जवान कुएं के भीतर गया। बारिश के बीच करीब सात घंटे मशक्कत करके टीम ने रस्सी में ही लोहे का बड़ा कांटा लगाकर महिला के शव को फंसा कर बाहर निकाल लिया। लाश काफी हद तक नष्ट हो गई थी। एसपी (आरए) गोपीनाथ सोनी के मुताबिक शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

कुएं में कई अजगरों ने बना रखा है ठिकाना

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुआं काफी पुराना हो चुका। अब उसमें पानी नहीं है। इस वजह से कई अजगरों ने उसे अपना ठिकाना बना रखा है। कई दफा अजगरों ने यहां चरने के लिए आने वाली बकरियों को अपना निशाना बना लिया। इस वजह से पशुपालक इधर पशु लेकर भी नहीं आते। वहीं, इस महिला के कुएं तक पहुंचने का रहस्य भी अनसुलझा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *