अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के गांव बसरिया में कुएं से बकरी को पानी पिलाने से नाराज युवक ने महिला की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बसरिया गांव निवासी बिहारी प्रजापति की पत्नी पुक्खन देवी (42) बुधवार दोपहर खेत में बकरियां चराने गई थी। बकरियों को पानी पिलाने के लिए वह मानवेंद्र सिंह खंगार के खेत में बने कुएं पर चली गई। कुएं से पानी निकालकर बकरियों को पिलाने लगी। पुलिस का कहना है कि यह देखकर मानवेंद्र आग-बबूला हो गया। वह पुक्खन को गालियां देने लगा। गालियां देने से मना करने पर मानवेंद्र ने डंडे से पुक्खन की पिटाई की। पुक्खन के अधमरा होकर गिर पड़ने पर कुल्हाड़ी से उसके सिर में वार किया और भाग गया।
करीब एक घंटे तक पुक्खन कुएं के पास घायलावस्था पड़ी रही। मौके से निकले गांव के लोगों ने इस संबंध में महिला के परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में उसे लेकर मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी के मुताबिक आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।