अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा की नाराजगी एक टीटीई पर भारी पड़ गई। शिकायत के बाद रेल प्रशासन ने टीटीई को निलंबित कर दिया है।
केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा को शनिवार की रात 12.30 बजे बंगलुरू राजधानी एक्सप्रेस से नई दिल्ली से झांसी आना था। गाड़ी को दो /तीन नंबर प्लेटफार्म पर आना था। ट्रेन के आने से पहले ही उन्हें लेने के लिए उनका स्टाफ व अन्य लोग स्टेशन पहुंच गए थे। लोगों ने मंत्री के कोच की लोकेशन ली, परंतु प्लेटफार्म पर लगे डिस्प्ले बोर्ड ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे थे, जिससे मंत्री के कोच की सही लोकेशन नहीं मिल पाई। जानकारी होने पर रेलवे ने प्रोटोकॉल में वाणिज्य विभाग के कर्मचारी को भेजा। ट्रेन के आने के बाद कर्मचारी मंत्री और उनके साथ के लोगों को पहले लिफ्ट पर ले गया, लेकिन वह बंद थी। इसके बाद एस्केलेटर पर ले जाया गया, परंतु वह भी बंद मिला। आखिर में मंत्री को सीढ़ी चढ़कर ओवरब्रिज के जरिये प्लेटफार्म नंबर एक पर आना पढ़ा। इस दौरान वहां मौजूद अन्य यात्रियों ने भी केंद्रीय मंत्री से रेलवे की अव्यवस्थाओं की शिकायत की, जिसे मंत्री ने गंभीरता लिया और अपने साथ के लोगों को रेलवे की शिकायत पुस्तिका में शिकायत दर्ज करने को कहा। शिकायत दर्ज होने पर रेलवे हरकत में आ गया। इस पर रविवार को टीटीई रघुवीर को निलंबित कर दिया गया।