झांसी। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने बीएचईएल सभागार से भारी उद्योग मंत्रालय के 25 कार्यालयों के पुस्तकालयों का वर्चुअल लोकार्पण किया। मंत्री ने हिंदी में अधिक से अधिक काम करने का आह्वान किया। उन्होंने झांसी इकाई के कारखाने का भ्रमण किया। इकाई में विनिर्मित उत्पादों से संबंधित जानकारियां प्राप्त कीं।
भारी उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सचिव (प्रभारी राजभाषा) विजय मित्तल ने मंत्रालय द्वारा राजभाषा कार्यान्वयन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने पुस्तकालयों की स्थापना को लेकर बधाई दी। बीएचईएल की इकाइयों में 75000 पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा करने के उत्सव के रूप में हरित बीएचईएल अवधारणा पत्र का विमोचन मंत्री ने किया। यह लक्ष्य दो माह के अंदर पूरा किया गया है। समारोह में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बीएचईएल डॉ. नलिन सिंघल, निदेशक (मानव संसाधन) कृष्ण कुमार ठाकुर, कार्यपालक निदेशक विनय निगम, कार्यपालक निदेशक कॉरपोरेट कार्यालय एम इसादोर मौजूद रहे। वहीं, झांसी सांसद के निजी सचिव अतुल अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री से मिलकर बीएचईएल की विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया। मंत्री ने जल्द ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। ब्यूरो
सनातन को खत्म करना तो दूर खरोंच लगाने का सामर्थ्य नहीं
झांसी। सनातन धर्म को लेकर कुछ नेताओं द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि सनातन को किसी काल खंड में खत्म करना तो दूर किसी में खरोंच लगाने तक का सामर्थ्य नहीं है। सनातन धर्म किसी पुस्तक या वाक्य तक सीमित नहीं है। इसका नाम सनातन शाश्वत धर्म है। हर युग के परिस्थिति के अनुसार परिमार्जित किया है। सनातन धर्म में समाज को साथ लेकर चलने की निरंतरता है। कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ के लिए समाज के एक वर्ग को गलत दिशा में उत्प्रेरित करने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं। ब्यूरो