संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Updated Wed, 06 Sep 2023 12:09 AM IST
परिजन बोले-फिसलकर गिरने से मौत होने की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। एक युवक का शव खेत पर बने मकान में सीढि़यों के पास जमीन पर संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा मिला। परिजनों को आशंका है कि रात को फिसलकर गिरने से युवक की मौत हो गई। युवक इकलौता बेटा था।
कस्बा जखौरा निवासी हन्नू रैकवार (34) पुत्र गनेश खेत पर बने मकान में अपने परिवार सहित निवास करता था। मंगलवार की सुबह करीब चार बजे जब हन्नू की पत्नी देवका सोकर उठी तो सीढि़यों के पास हन्नू मृतावस्था में पड़ा हुआ था। उसके सिर में पीछे और आंख के ऊपर माथे पर चोट के निशान थे। देवका की चीख पुकार सुनकर आसपास के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के नाम चार एकड़ जमीन है। वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसके दो पुत्र व एक पुत्री है। मृतक के भतीजे हनुमत ने रात के समय फिसलकर गिरने से हादसे का शिकार हो जाने का अंदेशा जताया है। वहीं थाना जखौरा पुलिस मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।