पीडब्ल्यूडी के अफसर बोले…10 सड़कों को हुआ चार करोड़ का नुकसान
जलनिगम के अफसर बोले..जहां भी सड़कों को खोदा गया वहां ठीक भी कराईं
संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। पाइपलाइन डालने के लिए खोदी गईं सड़कों को दुरुस्त न करने को लेकर लोक निर्माण विभाग और जल निगम आमने-सामने आ गए हैं। लोक निर्माण विभाग ने जल निगम पर 10 सड़कों को खोदकर चार करोड़ का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। पीडब्ल्यूडी के अफसर सड़क हादसों का जिम्मेदार जल निगम को ठहरा रहे हैं। वहीं जल निगम के अफसर सड़कों को दुरुस्त करने की बात कह रहे हैं।
लोक निर्माण विभाग ने दो साल में दबोह-पूंछ, गुरसराय, गरौठा जिला परिषद संपर्क मार्ग, झांसी-उन्नाव-बालाजी मार्ग, बरुआसागर-टहरौली-भसनेह-गरौठा, सुखनई पहूज मार्ग, टहरौली किला मार्ग, बड़ागांव से दौन संपर्क मार्ग, इमलिया संपर्क मार्ग, ग्रामोदय विद्यालय से सुखनई पहूज मार्ग और टहरौली से गाता वाया गुड़हा मार्ग का निर्माण कराया था। वहीं जल निगम ने छह महीने पहले पानी की पाइपलाइन डालने के लिए जेसीबी से सड़कों को खोद दिया।
पाइपलाइन डालने के बाद जल निगम ने सड़कों को दुरुस्त करने की बात कही थी लेकिन पीडब्ल्यूडी ने जांच कराई तो सड़कों की हालत खराब मिली। इस पर पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने जल निगम पर सड़कों को दुरुस्त न करते हुए चार करोड़ का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। पीडब्ल्यूडी अफसरों ने जल निगम को पत्र लिखकर कहा कि जल निगम ने शासनादेश का उल्लंघन किया है। जबकि जल निगम के अफसर सड़कों को बनाने की बात कह रहे हैं।
मुख्यमंत्री तक पहुंचा मामला
सड़कों की खोदाई को लेकर जल निगम और पीडब्ल्यूडी आमने-सामने हैं। यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गया है। कई लोगों ने मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत की है।
हमारी सड़कों को जल निगम ने खोदाई के बाद ऐसे ही रस्म अदायगी करके भर दिया है। लोग विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। यदि सड़क ठीक नहीं कराई जाती है तो मामला उच्च स्तर पर ले जाएंगे।
राहुल शर्मा, अधिशासी अभियंता, लोनिवि।
हमने जिन सड़कों पर काम किया है। उन्हें मानक के अनुसार ठीक कर दिया है। यह बात जरूर है कि सड़कों पर जोड़ दिख रहे हैं। यह कहना गलत है कि हमने ठीक से निर्माण नहीं कराया है।
– रणविजय सिंह, अधिशासी अभियंता, जल निगम, ग्रामीण।
