अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। गर्मी में ट्रेनों के तपते कोच में सफर के दौरान पानी का संकट यात्रियों की दिक्कत बढ़ा रहा है। कोच में लगे नलों से खौलता पानी आ रहा है। बृहस्पतिवार दोपहर को झांसी स्टेशन पहुंची ट्रेनों में यात्री प्यास से बेहाल नजर आए। यहां ट्रेन रुकने के बाद तमाम यात्री तेजी से पानी का इंतजाम करने के लिए प्लेटफार्म पर दौड़ पड़े। प्लेटफार्म पर लगीं दुकानों और प्याऊ भी यात्रियों को ठंडा पानी नसीब न हो सका। बोतलों में भी गर्म पानी मिला। प्यास से बेहाल यात्रियों ने अमर उजाला से परेशानी साझा की।

बृहस्पतिवार को दोपहर दाे बजे गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर रुकी। ट्रेन के रुकते ही सैकड़ों यात्री पानी की बोतलें लेकर प्लेटफार्म पर दौड़ पड़े। ट्रेन के एस-2 कोच में कुछ यात्री वॉशबेसिन पर हाथ धोते नजर आए। यात्री राजेश प्रजापति ने बताया कि बहुत गर्म पानी आ रहा है। इससे हाथ जले जा रहे हैंं। पीने के लिए तो सोच भी नहीं सकते। ट्रेन के कोच एस 4 में परिवार के साथ लखनऊ के लिए सफर कर रहे यात्री राहुल कुमार ने बताया कि बोतल में पानी खत्म हो गया था। बच्चे प्यासे हैं। कोच में पानी गर्म आ रहा है। गाड़ी दतिया और डबरा में रुकी थी, लेकिन वहां पानी नहीं भर पाए। झांसी में भी वाटर कूलर बंद हैं। प्लेटफार्म पर भी गर्म पानी मिल रहा है।

इसके बाद प्लेटफार्म नंबर दो पर दिल्ली से आई ताज एक्सप्रेस में भी यात्रियों ने गर्म पानी आने की शिकायत की। ट्रेन के एसी कोच में तक गर्म पानी आ रहा था। खजुराहो एक्सप्रेस में भी यात्री गर्म पानी आने के चलते प्यास से बेहाल नजर आए।

फोटो…

रेलवे टिकट का पैसा तो पूरा ले रहा है, लेकिन यात्रियों को ठंडा पानी तक मुहैया नहीं करा पा रहा है। कोच में लगे नल में तो खौलता पानी आ रहा है। क्या करें साहब, मजबूरी है, सब झेलना पड़ रहा है।

– मोहम्मद शाहिद

एक तो 15 की जगह 20 रुपये में पानी की बोतल मिली, उसमें भी गर्म पानी भरा हुआ है। वेंडर से ठंडा पानी मांगा तो बोला जो है, ले लो। छोटे बच्चे साथ में हैं, जैसा पानी मिला, मजबूरी में लेना पड़ा।

– निशांत प्रजापति

ट्रेन के रुकने पर उम्मीद के साथ बोतल लेकर प्याऊ से पानी भरने गए थे। लेकिन, उसमें भी गर्म पानी आ रहा है। पानी तो भर लिया है। अब उसके ठंडा होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि पी सकें।

– बृजेश शर्मा

पहले गर्मी में स्टेशनों पर सामाजिक लोगों की ओर से शीतल जल की सेवा की जाती थी, लेकिन इस बार यह नजर नहीं आ रही है। जबकि, रेलवे की ओर से भी ठंडे पानी का कोई प्रबंध नहीं किया गया है।

– विक्की शर्मा

वेंडर काट देते हैं वाटर कूलर का कनेक्शन

झांसी। झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर 12 वाटर कूलर लगे हुए हैं। लेकिन, वेंडर बोतल बंद पानी बेेचने के लिए अक्सर इन वाटर कूलर के कनेक्शन काट देते हैं या उन्हें बंद कर देते हैं। पिछले सप्ताह प्लेटफार्म नंबर छह और आठ पर दो वेंडर वाटर कूलर से छेड़छाड़ करते हुए पकड़े भी गए थे, जिनका चालान काटा गया था।

तेज गर्मी की वजह से पानी ठंडा नहीं हो पा रहा है। हालांकि, स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए वाटर कूलर भी लगाए गए हैं। सभी यात्रियों को ठंडा पानी मिल सके, इसके लिए अन्य उपाय भी किए जाएंगे।

– मनोज कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *