खेत पर फसल काट रहे परिजनों को खाना लेकर जाते समय हुई घटना की शिकार
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। थाना नाराहट अंतर्गत ग्राम नयागांव निवासी प्रियंका (15) पुत्री मुकेश अहिरवार बृहस्पतिवार की दोपहर अपने परिजनाें को खाना लेकर खेत पर गई थी। प्रियंका के परिजन खेत पर उड़द की फसल की कटाई कर रहे थे। इस दौरान बारिश होने लगी और गाज गिरी। जिसकी चपेट में प्रियंका आ गई और मौके पर ही अचेत हो गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग भागकर मौके पर पहुंचे। ग्रामीण व परिजन प्रियंका को लेकर कस्बा बिरधा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसके शरीर का परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।