संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। शनिवार की रात को जमकर हुई बारिश से गोविंद सागर बांध लबालब हो गया, इससे बांध के चार गेट खोलने पड़े। वहीं, बांध से एक साथ 4200 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए। सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन बांध के जलस्तर और निचले इलाकों पर नजर रख रहा है। उधर, एहतियात के तौर पर बांध और शहजाद नदी के पुल के दोनों ओर पुलिस बल तैनात किया गया है।
जनपद में शनिवार को देर रात करीब 12 बजे जोरदार बारिश शुरू हो गई थी, जोकि रविवार को सुबह 8 बजे तक जारी रही। भारी बारिश होने से गोविंद सागर बांध के कैचमेंट एरिया में जलस्तर बढ़ने लगा और दोपहर तक गोविंद सागर बांध अपने पूर्ण जलस्तर 92 मीटर तक पहुंच गया। सिंचाई विभाग के अधिकारी बांध पर पहुंचे और आ रहे पानी से बांध के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी पर नजर रखने लगे।
बांध में पानी की आवक शाम चार बजे तक जब कम नहीं हुई तो बांध के गेट खोलने का फैसला लिया। गेट खोले जाने से पूर्व सिंचाई विभाग ने बांध के निचले इलाकों में घोषणा करवाकर लोगों से सतर्क रहने और नदी के आसपास न जाने की अपील की। शाम करीब चार बजे के बाद गोविंद सागर बांध के चार गेट 4-4 फुट तक खोलकर 4200 क्यूसेक पानी की निकासी की जाने लगी।
ऐसे में बांध के गेट खुल जाने से निचले इलाकों में बाढ़ से हालात हो गए। इसके साथ पुराना सागर रोड पर मवेशी बाजार स्थित शहजाद नदी के पुल से करीब एक फुट नीचे से पानी गुजरने लगा। एहतियात के तौर पर शहजाद नदी पुल के दोनों ओर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। गोविंद सागर बांध के गेट खुलने की जानकारी जैसे ही शहर व क्षेत्रवासियों को हुई तो बांध पर सैलानी जुटने लगे। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरीशंकर चंद पुलिस बल के साथ बांध पर पहुंच गए।
राजघाट बांध व भावनी बांध से छोड़ा गया पानी
मध्य प्रदेश क्षेत्र में हुई बारिश से बेतवा नदी में पानी की आवक बढ़ गई। जिससे राजघाट बांध के जलस्तर में बढ़ोतरी हो गई। बांध के जलस्तर को निर्धारित करने के लिए बांध के गेट खोलकर 2101 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जलस्तर निर्धारित स्तर तक पहुंच जाने के बाद गेट को बंद कर दिया जाएगा। उधर, सजनाम नदी पर निर्मित भावनी बांध का जलस्तर निर्धारित जलस्तर से अधिक हो गया। इस कारण से शनिवार की देर रात को भावनी बांध के गेट खोलकर तीन हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई।
गोविंद सागर बांध में पानी की आवक बढ़ने से रविवार की शाम को चार गेट खोलकर 4200 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई। बांध के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है। उसी के अनुसार बांध के गेट खोले और बंद किए जाएंगे।
-इं. मनमोहन, अधिशासी अभियंता, राजघाट निर्माण खंड
