संवाद न्यूज एजेंसी
झांसी। लोक निर्माण विभाग के हिस्से में आए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के पांच प्रोजेक्ट अब ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के खाते में जा चुके हैं। जिसके बाद फिलहाल पीडब्ल्यूडी के पास प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का कोई भी प्रोजेक्ट नहीं बचा है। जो प्रोजेक्ट पीडब्ल्यूडी कर रहा है, वह भी दिसंबर माह में पूरे हो रहे हैं।
बता दें कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं को पूरा करने का काम कर रहा है। इसी क्रम में अब ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को पायलट प्रोजेक्ट के तहत पीडब्ल्यूडी के पांच प्रोजेक्ट दिए गए हैं। इनमें मऊरानीपुर, बबीना, मोंठ और चिरगांव के लगभग 15 करोड़ के प्रोजेक्ट हैं, जिसमें सड़कों का निर्माण किया जाना है। यह प्रोजेक्ट पहले पीडब्ल्यूडी को मिले थे, जिसे आरईएस में ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं, अब पीडब्ल्यूडी के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बनने वाले पांच ही रोड का निर्माण कार्य चल रहा है जो, दिसंबर के अंत में पूरा हो जाएगा। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता रवि कुमार आर्य ने बताया कि आरईएस को यह प्रोजेक्ट सौंपे गए हैं। वहीं अब उक्त विकास खंड में सड़क निर्माण कार्य करेंगे।