मायके से शादी समारोह में शामिल होकर परिवार के साथ गौतमबुद्ध नगर लौट रही थी महिला

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। शादी समारोह में शामिल होकर परिवार के साथ लौट रही एक महिला का सात लाख रुपये के गहनों से भरा पर्स चोरों ने चलती ट्रेन में गायब कर दिया। यह वारदात बृहस्पतिवार की रात झांसी से ग्वालियर के बीच गीतांजलि एक्सप्रेस के एसी कोच में हुई। जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

गौतमबुद्ध नगर के एलीट गोल्ड क्षेत्र की रहने वाली नेहा का मायका मध्य प्रदेश के खजुराहो में है। पिछले दिनों वह मायके में आयोजित शादी समारोह में आईं थीं। इसके बाद वह पति अवधेश मिश्रा व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गीतांजलि एक्सप्रेस से वापस लौट रहीं थीं। सभी लोग ट्रेन के एचए कोच की सीट नंबर नौ, दस व ग्यारह पर सवार थे। नौ नंबर सीट पर नेहा सवार थीं। उन्होंने अपना गहनों से भरा पर्स अपने हैंडबैग में रख लिया था। बैग को वह अपने पास रखकर सो गईं थीं।

रात तकरीबन ढाई बजे उनकी नींद खुली तो बैग गायब मिला। आसपास तलाश करने पर बैग का पता नहीं चला। उन्होंने इसकी सूचना ट्रेन में मौजूद पुलिस स्टाफ को दी। छानबीन करने पर उनका हैंडबैग पेंट्रीकार से सटे टॉयलेट के पास पड़ा मिला। बैग में से गहनों से भरा पर्स गायब था। पर्स में उनके नौ तोले के सोने के तीन हार, दो अंगूठी, कान की बाली, कंगन व पांच हजार रुपये की नकदी रखी हुई थी।

महिला ने बताया कि उनके गायब हुए जेवरों की कीमत लगभग सात लाख रुपये थी। इनमें कुछ गहने पुश्तैनी भी थे। घटना के बाद उन्होंने ग्वालियर स्टेशन पर उतरकर शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी चोरों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *