अमर उजाला ब्यूरो
मोंठ। रविवार को मोंठ से अमरा गांव के पास हाइवे से पुलिस ने मांस से लदी पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया। उसमें करीब चार लाख रुपये कीमत का भैंस का मांस लदा हुआ था। गाड़ी में इससे संबंधित कोई कागज नहीं मिला। पुलिस के पहुंचते ही चालक गाड़ी छोड़कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने पशु चिकित्साधिकारी को बुलाकर उसके नमूने लिए। इसके बाद गाड़ी में लदा पूरा मांस जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर वहीं दफना दिया। पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है।
मोंठ हाईवे स्थित ढाबा संचालक ने पुलिस को बताया कि कई घंटे से एक पिकअप गाड़ी खड़ी है। जिससे भीषण दुर्गंध आ रही है। सूचना मिलने पर मोंठ पुलिस भी मौके पर पहुुंच गई। पुलिस ने जब जांच-पड़ताल की तब गाड़ी के अंदर बोरी समेत प्लास्टिक की टंकियों में भैसे के कटे अंग एवं मांस के टुकड़े भरे हुए थे। पुलिस ने चालक की तलाश की लेकिन, चालक वहां से भाग निकला। पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाकर मांस के सैंपल लिए गए। इसके बाद जेसीबी मशीन से ढाबे के पास गड्ढा कराकर मांस समेत कटे अंग उसमें दफना दिए। पिकअप गाड़ी को पुलिस अपने साथ लेकर कोतवाली आई। तलाशी लेने पर उसमें एक पुराना कागज मिला। इसमें आगरा से उन्नाव के बीच की रसीद बनी थी। गाड़ी में करीब चार लाख रुपए का मांस भरा हुआ था। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पांडेय के मुताबिक वाहन चालक की तलाश की जा रही है।