सीएम योगी ने पांच साल पुराने लंबित चालान को किया माफ
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। यूपी सरकार के पांच साल पुराने चालान निरस्त करने के निर्देश से जिले के बीस हजार वाहन स्वामियों को राहत मिली है। साथ ही सीएम योगी ने ई-पोर्टल से इन वाहनों के रिकार्ड हटाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, चालान निरस्त होने से इन वाहनों पर लगाई गई करीब डेढ़ करोड़ रुपये की जुर्माना राशि भी वाहन स्वामियों को नहीं जमा करना होगा। यूपी सरकार के इस फैसले को सभी ने सराहा है। 31 दिसंबर 2016 से 31 दिसंबर 2021 की अवधि में किए गए चालानों को निरस्त कर दिया है। इससे ललितपुर के करीब 20 हजार वाहन स्वामियों को लाभ मिलेगा।
एआरटीओ एलएस गौड ने बताया कि मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के अनुसार पिछले पांच साल से न्यायालय में लंबित चल रहे चालानों की लिस्ट बनाकर उन्हें ई-पोर्टल से भी डिलीट करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश के अनुसार लंबित चालानों की संख्या की लिस्ट बनाई जा रही है। इससे जिले के करीब 20 हजार वाहन स्वामियों को लाभ मिलेगा।