अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। बृहस्पतिवार शाम ईयर फोन लगाकर झांसी-प्रयागराज रेलवे ट्रैक को पार कर रहे युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। बृहस्पतिवार को ही वह ईयर फोन खरीदकर लाया था। गाना सुनते हुए वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी रोते-बिखलते हुए वहां पहुंच गए। सदर बाजार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सदर बाजार के मथुरा कॉलोनी निवासी जय विश्वकर्मा जीविकोपार्जन के लिए प्राइवेट काम करते हैं। उनका इकलौता बेटा दीपेश (23) भी पिता का हाथ बंटाता था। परिजनों के मुताबिक बृहस्पतिवार दोपहर दीपेश नया ईयर फोन खरीदकर लाया था। शाम को करीब सवा पांच बजे ईयर फोन लगाकर वह अपने दोस्तों से मिलने निकला था। ईयर फोन में गाने सुनते हुए वह जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शाम करीब 5.40 बजे जैसे ही वह खिरकपट्टी के करीब रेलवे ट्रैक पार कर रहा था तभी ट्रेन आ गई। ट्रेन आती देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया। लोको पायलट ने भी हार्न बजाया लेकिन, कान में ईयर फोन लगा होने से दीपेश इसे सुन नहीं सका और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलने पर सदर बाजार प्रभारी अमीराम भी पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों को भी सूचना दे दी। पिता एवं मां भी वहां रोते-बिखलते हुए पहुंच गए। थाना प्रभारी अमीराम के मुताबिक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *