झांसी। गाड़ी संख्या 16094 लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस पर शुक्रवार की रात उरई स्टेशन के पास कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था। पत्थर लगने से गाड़ी के जनरल कोच में सवार युवक मोहित और अखिलेश घायल हो गए थे। गाड़ी के झांसी पहुंचने पर दोनों युवकों का उपचार कर उन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया गया था। इस मामले में आरपीएफ और जीआरपी ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने अपना नाम गजेंद्र बताया है। आरपीएफ के मुताबिक युवक ने बताया है कि वह ट्रेनों के दरवाजों पर बैठे यात्रियों के मोबाइल झपट लेता था। चेन्नई एक्सप्रेस पर पथराव उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बगैर किसी कारण के किया था। ब्यूरो