अमर उजाला ब्यूरो
मोंठ। मोंठ चौकी इंचार्ज को दुर्घटना की कार बदलने का खेल महंगा पड़ गया। एसएसपी राजेश एस के सामने उसकी पोल खुल गई। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने मामले की पूरी जांच सीओ मोंठ को सौंप दी है। बता दें, 11 मई को खिरियाघाट पुल के पास दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई थी। हादसे की 29 मई को मोंठ थाने में दर्ज कराई गई थी। चौकी इंचार्ज ने इस मामले में दुर्घटना करने वाले कार को बदलकर उसकी जगह दूसरी कार के नंबर पर मुकदमा दर्ज कर दिया। यह बात युवक की पत्नी को मालूम चल गई। एसएसपी राजेश एस शनिवार को मोंठ थाने का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उसी दौरान महिला ने यह शिकायत एसएसपी से कर दी। महिला की बात सुनकर एसएसपी भी चौंक उठे। उन्होंने चौकी इंचार्ज मुसाहिब हुसैन को बुलाकर पूछताछ की तब चौकी इंचार्ज टाल-मटोल करने लगा। मामला सही दृष्टया सही पाने पर एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी ने इस मामले के विवेचन को भी बदल दिया। साथ ही उन्होंने पूरे मामले की जांच मोंठ सीओ को सौंप दी है।
