ललितपुर। गोविंद सागर बांध में कूदे युवक का शव चौबीस घंटे बाद बृहस्पतिवार की सुबह पानी में उतराता हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बांध में कूदकर आत्महत्या करने के कारण पर अभी कुछ कहने से इंकार कर दिया है।
कोतवाली पुलिस को 26 सितंबर की रात को गोविंद सागर बांध से गुजरने वाले राहगीरों ने सूचना देकर बताया था कि एक युवक बांध में कूद गया है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो बांध पर सड़क पर एक बाइक खड़ी मिली थी और बांध में भरे पानी में चप्पल उतराती मिली थी। बाइक के संबंध में जांच की तो उक्त बाइक दीपक पटेल निवासी ग्राम मैरती कलां हाल निवासी शहर के मोहल्ला आजादपुरा तृतीय की निकली। सूचना पर दीपक के परिजनों को बुलाया गया था। परिजनों ने बाइक व पानी में उतराती मिली चप्पलों को दीपक का बताया। इसके साथ दीपक के 26 सितंबर की रात से पुलिस ने बांध में स्थानीय गोताखोरों, मछली को पकड़ने वाले जाल और लोहे का कांटा पानी में डालकर शव बरामद करने का अभियान चलाना शुरू किया। यह अभियान बुधवार की रात तक जारी रहा। लेकिन बांध से शव बरामद नहीं हो सका था। बृहस्पतिवार की सुबह करीब 6 बजे पुलिस टीम पुन: बांध पर तलाशी अभियान चलाने को पहुंची तो यहां पानी में एक युवक का शव उतराता हुआ मिला। शव की शिनाख्त दीपक (38) पुत्र रामविलास पटेल निवासी ग्राम मैरतीकलां हाल निवासी शहर के मोहल्ला आजादपुरा तृतीय के रूप में परिजनों ने की। घटना को लेकर बताया कि 26 सितंबर की शाम को दीपक शराब के नशे में घर से अपनी बाइक लेकर निकल गया था। इसके बाद उसकी बाइक बांध पर खड़ी मिली थी जबकि चप्पल पानी में उतराती मिली थी। जिसे देखकर अनुमान लगा रहे थे कि गोविंद सागर बांध में कूदने वाला युवक दीपक था। लेकिन शव बरामद न होने से उनको दीपक के जिंदा होने की उम्मीद थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाईयों में बड़ा था और उसके एक पुत्र व एक पुत्री है। परिजनों ने शराब के नशे में बांध में कूदकर आत्महत्या करना बताया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
छह माह पूर्व छोटे भाई ने कर ली थी आत्महत्या
मृतक दीपक दो भाईयो में बड़ा था और खेती किसानी करता था। दीपक के छोटे भाई अनिल ने करीब छह माह पूर्व विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। अनिल की मौत के बाद उसके चार बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी दीपक पर आ गई थी। अब दीपक के आत्महत्या कर लेने से पूरा परिवार ही बिखर गया है।
गोविंद सागर बांध में कूदने वाले युवक का शव चौबीस घंटे बाद बांध में उतराता हुआ मिल गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस युवक की आत्महत्या के कारण की जांच कर रही है।
अभय नारायण राय, क्षेत्राधिकारी सदर