अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। बुधवार देर रात तक चली मतगणना के बाद जिला अधिवक्ता संघ के कार्यकारिणी सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हुई। इसके बाद एल्डर्स कमेटी की ओर से सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपे गए।

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री (प्रकाशन) व संयुक्त मंत्री (पुस्तकालय) पदों की मतगणना बुधवार की देर शाम तक पूरी कर ली गई थी। इसके बाद वरिष्ठ सदस्य के छह पदों पर 12 और कनिष्ठ सदस्य के छह पदों पर 11 प्रत्याशियों को मिले वोटों की गिनती वरीयता क्रम में शुरू हुई थी। जो बृहस्पतिवार सुबह तीन बजे तक जारी रही। इसमें अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी के छह वरिष्ठ सदस्यों के पदों पर किस्मत आजमा रहे 12 प्रत्याशियों में से अरविंद कुमार सक्सेना (500), दीपक साहू (515), रामजी शांडिल्य (550), रमाशंकर त्रिपाठी (530), संतोष कुमार सैनी (522) व सुनील कुमार पटेल (677) विजयी रहे।

वहीं कनिष्ठ सदस्य के छह पदों पर चुनाव लड़ रहे 11 प्रत्याशियों में से फहीम अहमद चौहान (643), जितेंद्र सिंह (436), नंदकिशोर उर्फ नंदू (699), नीरज कुमार त्रिपाठी (596), प्रशांत नारायण उर्फ प्रशांत नारायण झा (570) व विजय सिंह उर्फ विजय सिंह साहू (715) को निर्वाचित घोषित किया गया।

इसके बाद एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन प्रकाश नारायण द्विवेदी, वरिष्ठ सदस्य रघुवीर शरण बाजपेयी, सुधीर कुमार सक्सेना, दामोदर दास अग्रवाल व जगदीश प्रसाद लिखधारी ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपे।

इस मौके पर मुकेश अग्रवाल, नरेश चंद्र बिलहाटिया, विकास खत्री, केजी श्याम सिंह, नूर अहमद मंसूरी, याकूब अहमद, जयदेवी साहू, श्रद्धा यादव, ऋतु हंस, वरुण अग्रवाल, दिवाकर द्विवेदी, दीपक निम, मीना साहू, प्रीति पटेल, रुचि कुमारी, रेखा अहिरवार, अशोक तिवारी, योगेंद्र जाट, शरीफ अहमद, रामजी श्रीवास्तव, राखी साहू, शिवानी पस्तोर, राकेश टंडन, ओपी यादव, नरेंद्र बिरथरे, समीर तिवारी, पुष्पेंद्र शर्मा मौजूद रहे। आभार प्रतिनिधि विवेक कुमार बाजपेयी ने जताया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *