अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। बैंकों के अनुमान से कहीं अधिक 2000 के नोट झांसी वालों की अंटी से निकल रहे हैं। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि नोट बदलने की प्रक्रिया के महज पांच दिनों में ही एक अरब आठ करोड़ 94 लाख रुपये के नोट बैंकों में पहुंच चुके हैं। जबकि, अभी नोट बदलने के लिए चार महीने से अधिक की मियाद बाकी है।
नोट बदलने की प्रक्रिया शुरु होने से पहले झांसी में बैंकों के खजाने में 43 करोड़ रुपये के दो हजार के नोट मौजूद थे। इसके अलावा बैंकों का अनुमान था कि लगभग 100 करोड़ रुपये की दो हजार के नोटों के शक्ल की नकदी झांसी के लोगों के पास मौजूद है। लेकिन, महज पांच दिनों के भीतर ही अनुमान से कहीं
अधिक नोट बैंकों के पास पहुंच चुके हैं। सोमवार को जिले में स्थित बैंकों की 210 शाखाओं में 18 करोड़ 90 लाख रुपये के गुलाबी नोट पहुंचे। इसके साथ ही अब तक एक अरब आठ करोड़ 94 लाख लाख रुपये की नकदी जमा की जा चुकी है। जबकि, दो हजार के नोट बदलने के लिए रिजर्व बैंक की ओर से लोगों को 30 सितंबर तक का मौका दिया गया है।
बाजार में भाव हुए धड़ाम
झांसी। नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू होने के पहले कुछ सराफा कारोबारियों को उम्मीद थी कि लोग सरकार की नजर में आने से बचने के लिए दो हजार के नोटों के बदले ठोस सोना खरीदेंगे। इसके चलते 2000 के नोटों से सोना खरीदने का भाव बाजारू मूल्य से चार हजार रुपये अधिक खोला गया था। चूंकि, बैंक बगैर किसी पहचान के आसानी से नोट बदल रहे हैं। ऐसे में अब तक लोगों ने बाजार की ओर रुख नहीं किया है। इससे सराफा में भी भाव धड़ाम हो गया है।
बैंकों द्वारा बगैर किसी पहचान के आसानी से दो हजार के नोट बदले जा रहे हैं। यही वजह है कि लोग बेधड़क नोट बदलवाने के लिए बैंकों का रुख कर रहे हैं। अनुमान से अधिक नोट बैंकों में पहुंच रहे हैं। – अजय कुमार शर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक