20 सालों के आंकड़ों का किया गया अध्ययन
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। झांसी के किसानों ने सवा लाख हेक्टेयर बंजर जमीन को उपजाऊ बना डाला है। यह आंकड़ा रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय द्वारा तैयार की गई स्टडी रिपोर्ट में सामने आया है। यह रिपोर्ट 20 सालोें के आंकड़ों के आधार पर तैयार की गई है।
केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फोरेस्ट्री के वाइल्ड लाइफ बायोलॉजी विभाग द्वारा जनपद की कृषि भूमि को लेकर स्टडी रिपोर्ट तैयार की गई है। इसमें साल 2000 से लेकर 2020 तक के जमीन के आंकड़ों को शामिल किया गया है। साथ ही सेटेलाइट की भी मदद ली गई है। रिपोर्ट में सामने आया है कि जनपद में पांच लाख हेक्टेयर कृषि भूमि है। इसमें 1,38,658 हेक्टेयर जमीन ऐसी है, जो साल 2000 से पहले बंजर थी, लेकिन अब यह कृषि भूमि में तब्दील हो चुकी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कृषि भूमि की बढ़ती जरूरत के चलते किसानों ने बंजर भूमि को भी कृषि योग्य बना डाला है और इस जमीन पर अब खेती भी की जा रही है।
स्टडी रिपोर्ट 20 साल के आंकड़ों के आधार पर तैयार की गई है। – डा. पवन कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर-वाइल्ड लाइफ बायोलॉजी विभाग