झांसी। शिक्षा विभाग की अंतरजनपदीय तबादला प्रक्रिया के तहत झांसी को 151 नए शिक्षक मिले हैं। इसमें से ललितपुर से झांसी आने वालों की संख्या ज्यादा है। अब तक झांसी में 119 शिक्षकों ने ज्वाइन कर लिया है। अंतरजनपदीय तबादले की प्रक्रिया में झांसी 20 शिक्षक अन्य जनपदों में गए हैं, जबकि 151 शिक्षकों का झांसी स्थानांतरण किया गया है। अब तक चित्रकूट से 13 शिक्षक, ललितपुर से 26 शिक्षक, हमीरपुर से पांच शिक्षक, बलरामपुर से आठ शिक्षक ज्वाइन कर चुके हैं। बहराइच, चित्रकूट, बलरामपुर, ललितपुर, बांदा, हमीरपुर, जालौन, सिद्धार्थनगर, महोबा से झांसी आने वाले शिक्षकों की संख्या ज्यादा है।

कई शिक्षक अपना स्थानांतरण रोकने का भी प्रयास कर रहे हैं। वहीं झांसी से 20 में से अब तक सिर्फ 11 शिक्षकों कार्यमुक्त कर दिया गया है। पांच शिक्षकों ने मेडिकल समस्या बताकर स्थानांतरण रोकने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। बीएसए नीलम यादव ने बताया कि अब तक 119 शिक्षकों ने ज्वाइन कर लिया है। संवादं



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *