उजाला उजाला ब्यूरो

झांसी। शनिवार की रात से लगातार हो रही भारी बरसात के बीच रविवार सुबह झांसी रेल मंडल में हेतमपुर-धौलपुर के बीच किमी संख्या 1288/34-36 पर झांसी-दिल्ली रेल ट्रैक धंस गया। ट्रैक के नीचे से गिट्टी और मिट्टी बह जाने की सूचना मिलते ही अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन- फानन ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया। साढ़े चार घंटे तक रेल मार्ग ठप रहा जिससे दो पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया जबकि 20 से ज्यादा ट्रेनें तीन से चार घंटे तक लेट हुईं।

झांसी-दिल्ली रेल मार्ग पर धौलपुर (राजस्थान) में शनिवार रात से भारी बरसात हो रही है। इससे रेल ट्रैक धंस गया। रविवार सुबह 6:11 बजे हेतमपुर-धौलपुर के बीच धंसे रेलवे ट्रैक को कीमैन ने देखा । कीमैन ने तत्काल इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी। कंट्रोल रूम की सूचना पर ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया। इस दौरान भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस धौलपुर, गतिमान एक्सप्रेस भांडई जंक्शन पर खड़ी कर दी गई। वहीं रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस को झांसी स्टेशन पर रोका गया। वहीं दिल्ली से आ रहीं मंगला एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को धौलपुर और आगरा के बीच खड़ा कर दिया गया। झांसी की ओर से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस हेतमपुर, केरला एक्सप्रेस, कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, खजुराहो एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, मुंबई राजधानी एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस समेत तमाम ट्रेनों को झांसी-आगरा के बीच खड़ा किया गया। रेलवे अफसरों ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक की मरम्मत शुरू कराई।

ट्रैक के नीचे गिट्टी और मिट्टी लगाकर सुबह 10:50 बजे यातायात सुचारू कराया गया। इस दौरान झांसी-आगरा जा रही मेमू ट्रेन को ग्वालियर स्टेशन पर रद्द कर दिया गया। वहीं रेलवे ने नई दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया था। रेलवे ने कुछ ट्रेनों का मार्ग भी बदला, लेकिन ट्रैक दुरुस्त होने के बाद मार्ग परिवर्तन को निरस्त कर दिया गया।

हेतमपुर-धौलपुर के मध्य बारिश के चलते रेलवे ट्रैक से गिट्टी बह गई थी। इसके चलते रेलवे यातायात प्रभावित रहा। सूचना मिलने पर ट्रैक की मरम्मत कराई गई। सुबह 10:50 बजे ट्रैक पर यातायात सुचारू कर दिया गया। – मनोज कुमार सिंह, पीआरओ, झांसी मंडल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *