– मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। झांसी से सटी दतिया की उनाव रोड पर एयरपोर्ट का निर्माण होने जा रहा है। यहां से 19 सवारी क्षमता वाले एयरक्राफ्ट उड़ान भरेंगे। शुरुआत में यहां से खजुराहो व भोपाल के लिए हवाई सेवा शुरू होगी। इसके बाद इसे देश के अन्य बड़े शहरों से जोड़ा जाएगा। सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयरपोर्ट की आधारशिला रखी।

दतिया में साल 2015 में हवाई पट्टी का निर्माण हुआ था। इस पर अभी आठ यात्री क्षमता के छोटे हवाई जहाज उतारने की व्यवस्था है। झांसी और दतिया आने वालीं तमाम हस्तियां अभी इसी हवाई पट्टी का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, अब 29.30 करोड़ की लागत से इसका विस्तार कर एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। सोमवार को दतिया पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका शिलान्यास किया। इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे।

दतिया में एयरपोर्ट अगले 15 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा। एयरपोर्ट पर एक साथ एक विमान उतर और दूसरा उड़ान भर सकेगा। इसके अलावा यहां एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर, टर्मिनल भवन, पार्किंग के साथ-साथ सड़क का निर्माण किया जाएगा।

झांसी में हवा में ही है हवाई अड्डा

झांसी। झांसी में हवाई अड्डे का निर्माण पिछले 15 सालों से हवा में ही लटका हुआ है। इसके निर्माण के लिए कई बार प्रस्ताव प्रदेश के नागरिक उड्डयन विभाग व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास तक भेजे जा चुके हैं, लेकिन किसी को भी हरी झंडी नहीं मिल पाई है। फिलहाल, बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण

(बीडा) के लिए प्रस्तावित की गई जमीन पर इसे बनाने की योजना है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *