कंट्रोल रूम पर मिली थी सूचना, जांच के बाद फर्जी पाई गई
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। पुणे से जम्मूतवी जाने वाली झेलम एक्सप्रेस में एलपीजी गैस के रिसाव की सूचना से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। गाड़ी के झांसी स्टेशन पर पहुंचने पर चेक किया गया। रिसाव न पाए जाने पर गाड़ी को आगे बढ़ाया गया।
रेलवे के कंट्रोल रूम पर सूचना मिली कि पुणे से जम्मूतवी जा रही गाड़ी संख्या 11077 झेलम एक्सप्रेस के पैंट्रीकार में एलपीजी गैस का रिसाव हो रहा है। इसकी दुर्गंध आसपास के कोचों में भी आ रही है। इसकी सूचना पर गाड़ी के झांसी के रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर स्टेशन मास्टर, कैटरिंग इंस्पेक्टर अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंच गए। तकरीबन दस मिनट तक गाड़ी के पेंट्रीकार को बारीकी से चेक किया गया, लेकिन गैस का रिसाव नहीं पाया गया। तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली और गाड़ी को आगे बढ़ाया गया।