अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। झांसी-ललितपुर हाइवे पर बबीना टोल प्लाजा के पास सोमवार सुबह मूंगफली से लदी पिकअप वैन का टायर फट जाने से हादसा हो गया। इसमें सवार एक युवक की मौत हो जबकि छह अन्य घायल हो गए। उपचार के बाद घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए।

ललितपुर के पूराकलां थाना क्षेत्र के नत्थीखेड़ी गांव का निवासी घनश्याम (38) गांव के कई लोगों के साथ मूंगफली बेचने झांसी आ रहा था। उसके साथ गब्बर, करतार, मातादीन, प्रकाश समेत कुल सात लोग पिकअप में सवार थे। घनश्याम मूंगफली के बोरे पर पीछे बैठा था। पिकअप में सवार किसानों का कहना है जैसे ही टोल प्लाजा के पास पिकअप पहुंची, पिछला टायर अचानक फट गया। पिकअप लहराकर सामने डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घनश्याम समेत अन्य उसके नीचे दब गए। हादसे के बाद शोर-शराबा मच गया। कुछ देर में पुलिस भी पहुंच गई। सिर्फ घनश्याम ही गंभीर रूप से घायल था जबकि गब्बर, करतार समेत अन्य दूर जा गिरे थे। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। डॉक्टरों ने घनश्याम को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलने पर रिजन भी रोते-बिलखते पहुंच गए। एसपी (सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार के मुताबिक टायर फटने से हादसा हुआ। 6 लोगों को चोट आई है। यह सभी खतरे से बाहर हैं।

चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

पिकअप मेें सवार किसानों का कहना है कि हादसा चालक की लापरवाही से हुआ। पिकअप के टायरों में हवा कम थी। चालक से हवा डलवाने को कहा गया लेकिन, उसने यह बात नहीं मानी। गाड़ी भी वह तेज रफ्तार से चला रहा था। घनश्याम की मौत से घर में कोहराम मच गया। परिवार में पत्नी ममता समेत बेटा अजय एवं और दो बेटियां हैं। उसकी मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *