अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। खिल्ली गांव के पास बेकाबू ट्रक के सवारियों से भरे ऑटो में टक्कर मारने से उसके परखच्चे उड़ गए। ऑटो पलटता हुआ सड़क के किनारे जा गिरा। जोरदार टक्कर लगने से ऑटो के तीन टुकड़े हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है ऑटो में ड्राइवर समेत कुल चौदह लोग सवार थे। इनमें पिछली सीट पर पांच बच्चों समेत चार महिलाएं बैठी थीं। इन महिलाओं को गंभीर चोट आ गई जबकि ड्राइवर समेत आगे की सीट पर बैठे दो लोगों को कम चोट आई।
पीछे की सीट पर गीता, सोनी समेत एक बुजुर्ग बैठे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर लगने से ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद उसमें बैठीं सवारियां ऑटो से बाहर गिर गईं। ऑटो पलटता हुआ सड़क के किनारे जा गिरा। इसमें गीता एवं उसका पुत्र विनय एवं प्रिंस दब गए। हादसे की सूचना पर सीओ मोंठ श्वेता कुमारी समेत पूंछ थाना से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने ऑटो के नीचे फंसे दो बच्चों समेत गीता को बाहर निकाला। हादसे में गीता और अज्ञात बुजुर्ग को ज्यादा चोट आ जाने से उनकी हालत नाजुक हो गई। इनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। सोनी की मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मामले में मोंठ सीओ श्वेता कुमारी ने बताया कि हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। उसकी सीसीटीवी फुटेज आदि की मदद से तलाश की जा रही है।
हादसे के बाद बेसहारा हो गया मासूम
हादसे में गीता के दम तोड़ने के साथ ही उसका इकलौता मासूम पुत्र विनय (8) घायल होने के साथ ही बेसहारा भी हो गया। परिजनों का कहना है विनय के पिता रामअवतार की कुछ साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी। मां गीता ही उसका लालन-पालन करती थी। हादसे ने उसकी मां को भी छीन लिया। परिजनों का कहना है गीता अपनी बहन से मिलने अमरौख गांव आई थी। यहां से अपनी बहन के साथ जालौन लौट रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया।
तिलक समारोह में शामिल होने निकला था वंशकार परिवार
ऑटो में ओरछा के टपरियन गांव निवासी भाइया वंशकार पुत्र राजाराम अपने रिश्तेदार अभिषेक पुत्र रघुनाथ, नारायण के साथ पूंछ में आयोजित तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हादसे में यह सभी लोग घायल हो गए। इनको भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यहां इनकी हालात सामान्य बताई जा रही है। वहीं, हादसे में रामवती पत्नी रामकिशन, दीपिका (7) उसका भाई प्रिंस (4) पुत्र सुरेंद्र, त्रिवेणी (10) पुत्री रमेश, राजदुलारी (48) एवं कैलाश (39) निवासी लावन भी घायल हो गए। इनमें नारायण और रामवती की हालत नाजुक बताई जा रही। सभी इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराए गए हैं।