चचेरेे भाई की हालत गंभीर, बाइक से बाजार जाते समय हुआ हादसा

शादी की तैयारियों में जुटे घरवालों की खुशियां मातम में बदलीं

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। झांसी-कानपुर हाईवे पर चिरगांव के बेहटा गांव के पास बेकाबू ट्रक ने मोटर साइकिल सवार दो भाइयों को कुचल दिया। ट्रक का पहिया सिर के ऊपर से निकलने पर एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जिस युवक की मौत हुई है, उसकी तीन माह बाद शादी होनी थी। परिवार के लोग शादी की तैयारियों में जुटे थे।

चिरगांव के निबी गांव निवासी विष्णु (22) पुत्र कैलाश प्राइवेट काम करता था। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 8:45 बजे बजे विष्णु अपने चचेरे भाई हरपाल (18) के साथ बाइक से चिरगांव बाजार जा रहा था। बाइक विष्णु चला रहा था। जैसे ही दोनों बेहटा गांव के पास पहुंचे अचानक सामने आए तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक की चपेट में ले लिया।

टक्कर लगने से विष्णु सीधे ट्रक के नीचे जा गिरा। ट्रक का पहिया विष्णु के सिर को रौंदता हुआ आगे निकल गया। जिसने भी यह दृश्य देखा सभी के रोंगटे खड़े हो गए। बड़ी मुश्किल से शव को सड़क से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उधर, हरपाल भी सड़क पर गिर पड़ा था। इससे उसे भी गंभीर चोट आई है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

दस किलोमीटर दूर पकड़ा जा सका ट्रक

हादसे के बाद चालक ने ट्रक रोका नहीं बल्कि तेज रफ्तार से आगे भगाता ले गया। वहीं, हादसा देख पास से निकल रहे कई वाहन चालक ट्रक के पीछे लग गए। उन्होंने घटनास्थल से करीब दस किलोमीटर दूर भांडेर बार्डर से पहले ट्रक व चालक को पकड़ लिया।

पिछले माह ही हुई थी गोद भराई की रस्म

विष्णु का भांडेर निवासी युवती से विवाह तय हो गया था। पिछले माह ही गोद भराई की रस्म हुई थी। नवंबर माह में विष्णु शादी होनी थी। दोनों परिवार शादी की तैयारियों में जुटे थे। विष्णु के पिता कैलाश की एक साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। इसके कुछ दिन बाद मां देविका की भी मौत हो गई थी। विष्णु से बड़ी बहन नेहा और निकिता की शादी हो चुकी है, जबकि 13 साल का एक छोटा भाई शिवम है। उधर, हादसे की खबर जैसे ही परिजनों को लगी वह सभी बदहवास हो गए। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिवार ने लड़की वालों के घर भी सूचना भेज दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *