अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। दिल्ली में हो रहे जी-20 सम्मेलन के चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। जबकि कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। इसके चलते यात्रियों की दिक्कत बढ़ रही है। इसके चलते करीब दो हजार यात्रियों ने अपने टिकट निरस्त कराए हैं। वहीं लगातार ट्रेनों के देरी से आने से भी यात्री परेशान हैं।
दिल्ली में नौ और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए रेलवे ने झांसी से चलने वाली ताज एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है। ट्रेन के निरस्त होने के बाद यात्रियों के टिकट रद्द कराए गए। वहीं झांसी से गुजरने वाली पातालकोट एक्सप्रेस, तिरुपति हमसफर एक्सप्रेस के ठहराव बदले गए हैं। वहीं गोवा संपर्क क्रांति, अमृतसर विशाखापट्नम, सचखंड एक्सप्रेस समेत कई 10 ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाए गए हैं। ट्रेनों के ठहराव और संचालन में हुए बदलाव से यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यात्री लगातार टिकट निरस्त करा रहे हैं। रेलवे अफसरों के मुताबिक अब तक दो हजार टिकट निरस्त हो चुके हैं। पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली में जी-20 सम्मेलन और सुरक्षा के चलते ताज एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है। कुछ अन्य ट्रेनों के ठहराव बढ़ाए गए हैं।
ट्रेनों की लेटलतीफी भी बड़ी वजह
टिकट निरस्त होने के पीछे ट्रेनों की लेटलतीफी भी बड़ी वजह है। मंगलवार को गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, अमृतसर एक्सप्रेस ढाई घंटा, श्रीधाम एक्सप्रेस पौने दो घंटे, मालवा एक्सप्रेस दो घंटा, जीटी एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, गोंडवाना एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, पातालकोट एक्सप्रेस सात घंटा, महाकौशल एक्सप्रेस नौ घंटे की देरी से आई। इसके अलावा अन्य ट्रेनें भी लेट रहीं।
ट्रेनों में खाद्य सामग्री बेचते 13 लोग पकड़े
वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पंजाब मेल, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, मिलेनियम एक्सप्रेस, चंबल एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, उद्योगनगरी एक्सप्रेस समेत 19 ट्रेनों को चेक किया गया। इस दौरान 13 लोग ट्रेनों में अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचते पकड़े गए। साथ ही 233 लोग बिना टिकट यात्रा करते मिले। जिनसे 1.62 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनंद, शिरीष उपाध्याय, किरण प्रताप, हुकुम सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह यादव, रूपेंद्र कुमार, साजिद अनवर, मुदस्सर खान, उमर खान, देवी सिंह मीणा, मार्सेल मौजूद रहे।