अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। इन दिनों ट्रेनों में एक-एक सीट को लेकर मारामारी की स्थिति बनी हुई है। खासतौर पर लखनऊ और दिल्ली रूट की गाड़ियों में वेटिंग लगातार बढ़ती जा रही है। इससे यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।
झांसी से लखनऊ की ओर जाने वाली गाड़ी संख्या 20103 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12183 भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, 12107 लोकमान्य तिलक-सीतापुर एक्सप्रेस, 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल, 19167 साबरमती एक्सप्रेस, 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12512 राप्तीसागर एक्सप्रेस व 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 20 जून तक लंबी वेटिंग है। इसके अलावा दिल्ली की ओर जाने वाली 12721 दक्षिण एक्सप्रेस, 12919 मालवा एक्सप्रेस, 22181 जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12779 गोवा एक्सप्रेस, 12447 यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस व 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस में तीन जून तक कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। इक्का-दुक्का सीटें ही थर्ड एसी में ही खाली हैं।
