अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। खड़ी ट्रेन के इंजन के टैंक से डीजल चुराने वाले पांच शातिर बृहस्पतिवार को आरपीएफ के हत्थे चढ़ गए। वह स्कॉर्पियो में सवार होकर घटना को अंजाम देने जाते थे और चोरी का डीजल लोहे की केनों में लादकर अपने अड्डे पर ले जाते थे। बदमाशों के पास से तीन गाड़ियां भी बरामद की गईं हैं।
आरपीएफ के पास कई दिनों से ट्रेनों के इंजनों से डीजल चोरी होने की सूचना आ रही थी। इस पर मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार कौशिक व डिटेक्टिव विंग की इंस्पेक्टर शिप्रा अपनी टीमों के साथ गढ़मऊ रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में पहुंचे। यहां से डीजल चोरी के आरोपी ग्राम लकारा निवासी धीरेंद्र परिहार, अरविंद परिहार, गढ़मऊ निवासी मधुसूदन, ग्राम टाकोरी निवासी गोविंद सिंह व ग्राम गांधी नगर निवासी अखिलेश कुमार प्रजापति को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से चोरी का 800 लीटर डीजल, एक स्कॉर्पिओ व दो बाइक बरामद की गईं। आरपीएफ की टीम में नवीन कुमार, विजय बहादुर राम, उमेश कुमार, बजरंगी लाल, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, हेमंत कुमार, बनवारी लाल व साहिल शामिल रहे।
