अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल युवक ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। वह पिछले पंद्रह दिन से जिंदगी और मौत से जूझ रहा था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। चिरगांव के मुढ़ेई गांव निवासी रविंद्र कुमार (25) कोमल सिंह राजपूत अविवाहित था। रविंद्र प्राइवेट काम करता था। 30 मई को ट्रैक्टर ट्राॅली में ईंट की अनलोडिंग कराकर घर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में ट्रैक्टर अचानक बेकाबू हो गया। सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। उसकी चपेट में आकर रविंद्र आ गया। ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से पहिया उसकी छाती से होकर गुजर गया। इसमें रविंद्र समेत चंदन एवं रामभरत भी घायल हो गए। तीनों को मेडिकल में भर्ती कराया गया था। यहां रविंद्र की मौत हो गई। सूचना मिलने पर उसका भाई राजेंद्र भी पहुंच गया। उसका कहना था कि दुर्घटना के बारे में किसी ने नहीं बताया।