पैरामेडिकल कॉलेज में हुए कार्यक्रम में बोले राज्यमंत्री असीम अरुण
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार सभी को समान अवसर दे रही है। युवाओं के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। युवा इन योजनाओं के जरिए अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करें। वह राजकीय पैरामेडिकल कॉलेज में आयोजित अमृतकाल में सहभागिता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
राज्यमंत्री ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित अभ्युदय कोचिंग के तहत विगत वर्ष में संघ लोक सेवा आयोग में इस कोचिंग से 23 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में 126 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। वहीं, पैरामेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ. अंशुल जैन ने कहा कि इस संस्थान में सर्वाधिक मूल्यवान वस्तु नवाचार है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष जमुना कुशवाहा, कपिल बिरसैनिया, समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक एसएन त्रिपाठी, जितेंद्र सोनी, कंचन आहूजा, प्रदीप त्रिपाठी, अंरविंद तिवारी, नरेंद्र शिवहरे, पुष्पेंद्र कोहली मौजूद रहे।
वहीं, पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार पर काफी अंकुश लगा दिया है। एक सवाल के जवाब में बोले कि हर पात्र विद्यार्थी को छात्रवृत्ति दिलाने के लिए सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है।
अखिलेश ने कॉलेज से हटा दिया था डॉ. आंबेडकर का नाम
झांसी। राज्यमंत्री असीम अरुण ने भाजपा कार्यालय में आयोजित सामाजिक समरसता सम्मेलन में कहा कि जब अखिलेश मुख्यमंत्री बने तो सपा के गुंडों ने कन्नौज मेडिकल कॉलेज के सारे बोर्ड तोड़ दिए। बाद में अखिलेश यादव का फरमान आया कि डॉ. आंबेडकर का नाम यहां से हटाया जाता है। जबकि, पहले इसका नाम डॉ. भीमराव आंबेडकर मेडिकल कॉलेज था। अब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के प्रयास से जल्द ही कॉलेज का नाम दोबारा डॉ. आंबेडकर के नाम पर हो जाएगा।