शुगर, अल्सर और ब्लड प्रेशर आदि कई बीमारियों के चलते परेशान था
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। दतिया गेट बाहर निवासी एक युवक ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। परिजनों का कहना है कि युवक पिछले एक साल से कई बीमारियों के कारण डिप्रेशन में था।
कोतवाली थाना क्षेत्र के दतिया गेट बाहर निवासी मान सिंह प्रजापति (40) पुत्र बुच्ची लाल प्राइवेट काम करता था। परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां एवं एक बेटा है। बड़ी बेटी की दो साल पहले शादी कर दी थी। पूरे परिवार के जीविकोपार्जन का जिम्मा मान सिंह पर था। लेकिन, पिछले करीब एक साल से वह शुगर, अल्सर और ब्लड प्रेशर आदि कई बीमारियों के चलते डिप्रेशन में था। इस वजह से काम पर भी नियमित नहीं जाता था।
परिजनों के मुताबिक बृहस्पतिवार की शाम को पत्नी रानी घर से बाहर गई थी। बड़ी बेटी अंजलि ऊपर कमरे में सो रही थी। उसी दौरान मान सिंह ने नीचे वाले कमरे में पंखे पर रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। शाम को पत्नी के काम से लौटने पर वह फंदे से लटका दिखा। यह देखकर पत्नी के होश उड़ गए। उसे फंदे से उतारकर परिजन जिला अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। कोतवाल संजय गुप्ता के मुताबिक परिजनों ने डिप्रेशन में होने की बात बताई है।