– पांच-छह दिन का था नवजात, धड़ के निचले हिस्से का नहीं चला पता
– सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद भी फेंकने वाले के बारे में मालूम नहीं चला
अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। थाना नवाबाद की डिफेंस कॉलोनी पार्क के नाले के पास एक नवजात शिशु का धड़ से अलग शव मिलने से सनसनी फैल गई। करीब पांच-छह दिन के नवजात के शव को आवारा कुत्ते नोंच रहे थे। यह देख कॉलोनी के गॉर्ड ने कुत्तों को भगाया और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में नवाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। शिशु के निचले हिस्से का पता नहीं चल सका है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों से इसकी तलाश कर रही है।
मेडिकल कॉलेज इलाके में स्थित कॉलोनी के लोगों का कहना है कि मंगलवार दोपहर करीब दो बजे कुत्तों का एक झुंड नवजात के शव को नोंच-खसोट रहा था। उसका सिर्फ धड़ का सिरा ही बरामद हुआ, निचला हिस्सा गायब था। सुरक्षाकर्मियों ने यह देखकर शोर मचाया और कुत्तों को भगाया। विश्वविद्यालय चौकी से पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। आसपास के लोगों से पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की लेकिन, शव कोई कब फेंक गया, इसके बारे में कोई कुछ नहीं बता सका।
लोगों का कहना है कि आसपास कई नर्सिंग होम हैं। अक्सर ही इस तरह के भ्रूण नालों में बरामद होते हैं। पुलिस का कहना है कि कहीं से कुत्ते ही यह शव लेकर यहां तक आए थे। वहीं, नवाबाद इंस्पेक्टर सुधाकर सिंह का कहना है कि आसपास छानबीन करने के बाद भी शव किस तरह से यहां फेंका गया, इसका पता नहीं चल सका है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों से इसकी पड़ताल कराई जा रही है।
इनसेट
पहले भी मिल चुके भ्रूण
मेडिकल कॉलेज के आसपास कई नर्सिंग होम हैं। इस वजह से अक्सर ही भ्रूण से लेकर मृत नवजात को फेंके जाने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। कुछ माह पहले ही नई तहसील के पास भी एक भ्रूण को इसी तरह से फेंक दिया गया था। पिछले माह करगुवां इलाके में भी एक भ्रूण सड़क के किनारे मृत अवस्था में मिला था। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने इनको यहां फेंकने वालों की तलाश शुरू कराई लेकिन, पुलिस को कामयाबी नहीं मिली।