अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। प्राइवेट फाइनेंस कंपनी का कलेक्शन एजेंट बड़ागांव में सोमवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां उसने मंगलवार को दम तोड़ दिया। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

समथर के डिबियापुरा निवासी समरथ पाल (24) एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट था। इन दिनों वह प्रेमनगर की आवास विकास कॉलोनी में रहता था। सोमवार को वह बड़ागांव के बचावली गांव के पास वसूली के लिए पहुंचा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बचावली के पास पहुंचते ही उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा भिड़ी। इससे वह घायल हो गया। उसे अचेत देखकर आसपास के लोग भी दौड़ पड़े। उन लोगों ने उसे होश में लाने की कोशिश की। सूचना मिलने पर उसके सहकर्मी भी पहुंच गए। पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करा दिया। उपचार के दौरान भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। मंगलवार को युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। उधर, मौत की खबर मिलने पर समथर से भी उसके परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए। परिजनों का कहना है कि कुछ समय पहले ही उसने काम शुरू किया था। अभी उसका विवाह नहीं हुआ था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *