झांसी। अब से स्कूलों में परोसे जा रहे मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता डीएम और एसडीएम की टीम चखेगी। स्कूलों में लगातार खराब गुणवत्ता का मध्याह्न भोजन परोसने की शिकायत पर शासन द्वारा यह निर्देश जारी किए गए हैं।
परिषदीय स्कूलों में परोसे जा रहे मध्याह्न भोजन पर अब सीधे प्रशासन की निगाह रहेगी। स्कूलों के मध्याह्न भोजन की शिकायतों की जांच जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी की टास्क फोर्स करेगी। प्रत्येक माह में कम से कम पांच स्कूलों के मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता जांची जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक माह इस टास्क फोर्स की बैठक भी आयोजित होगी।
जिलाधिकारी की टास्क फोर्स में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी रहेंगे।
अपर जिलाधिकारी टास्क फोर्स में खंड शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार शामिल रहेंगे।