अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के न्यू रायगंज में सरकारी कर्मचारियों के आवासों पर चोरों ने धावा बोल रखा है। पिछले दो दिन में चार कर्मचारियों के घरों को चोर निशाना बना चुके। बुधवार दोपहर को चोरों ने जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात लिपिक मुन्नी देवी के घर का चोरों ने ताला तोड़ दिया। दिनदहाड़े घर में घुसकर चोर 12 लाख के गहने समेत मोबाइल ले गए। चोरी के बाद से महिला कर्मचारी सदमे में हैं। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सीपरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के जरिये बदमाशों की तलाश कर रही है।
सीपरी बाजार थाना के न्यू रायगंज स्थित सरकारी कॉलोनी में बने आवास में लिपिक मुन्नी देवी परिवार के साथ रहती हैं। उनकी पुत्री बुधवार दोपहर करीब दो बजे स्कूल से पढ़ाकर लौटीं तब घर का ताला टूटा हुआ था। अलमारी का सारा सामान नीचे पड़ा था। जानकारी पर मुन्नी देवी भी बदहवास हाल में घर पहुंच गईं। उनके मुताबिक कुछ दिन पहले शादी में जाने को उन्होंने जेवरात बैंक लॉकर से निकाले थे। सीपरी बाजार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की। मुन्नी देवी के मुताबिक अलमारी में दो तोले की चेन, तीन सोने की अंगूठी, तीन टॉप्स, पायल, चांदी का जूड़ा, सोने का हार, पांच जोड़ी बिछिया समेत करीब 12 लाख रुपये के जेवरात और नकदी थी। सीपरी बाजार इंस्पेक्टर संजय शुक्ला के मुताबिक आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है। बदमाश की तलाश की जा रही है।
इनसेट
कमिश्नर के स्टेनो समेत तीन कर्मचारियों के घरों के चटके ताले
इसी कॉलोनी में रहने वालीं मंडलायुक्त की स्टेनो फिरोजा परवीन, जीएसटी कर्मी कुलदीप पाठक एवं न्यायालय कर्मचारी जेएस चौहान के घर का भी ताला तोड़कर बदमाश लाखों रुपये का सामान उठा ले गए। फिरोजा समेत अन्य कर्मचारियों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
इनसेट
पुलिस ऑफिसर्स क्लब से दरोगा की बाइक चोरी
ट्रैफिक पुलिस में तैनात दरोगा संदीप कुमार की बाइक बदमाशों ने पुलिस ऑफिसर्स क्लब से उड़ा दी। दरोगा ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ नवाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। संदीप के मुताबिक उसकी ड्यूटी जेल चौराहे के पास लगी थी। सुबह करीब 8:30 बजे बाइक खड़ी करके वह ड्यूटी करने चला गया। दोपहर करीब 2:13 बजे दो युवक उसकी बाइक चोरी कर ले गए।