ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना से आच्छादित कालापहाड़ स्थित लागौन ग्राम समूह पेयजल योजना का निरीक्षण किया, साथ ही ग्राम में जाकर पेयजल आपूर्ति की समीक्षा भी की गई।

जिलाधिकारी ने योजना के संचालन में आ रहीं कमियों की जानकारी लेते हुए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये, कि जल्द से जल्द कमियों को पूर्ण कर योजना का संचालन कराएं, ताकि इससे आच्छादित सभी ग्रामों में आपूर्ति चालू हो सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हेतु सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना का संचालन किया है। लम्बे समय से सूखे का प्रकोप झेल रहे बुन्देलखण्ड को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने एवं इस क्षेत्र के विकास के लिए सरकार कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित कर रही है, जिसमें एक हर घर जल योजना भी है। काला पहाड़ ग्राम स्थित 15 एमएलडी क्षमता का वॉटर ट्रीटमेण्ट प्लान्ट रनिंग स्थिति में पाया गया। कैम्पस स्थित 1400 किलो लीटर क्षमता सीडब्लूआर एवं पम्प हाउस में लगे पम्प एवं मोटर चालू स्थिति में पाये गये। मौके पर उपस्थित जल निगम के अधिशासी अभियन्ता अवनीश सिंह ने बताया कि योजना में कुल 13 ओएचटी एवं 9 सीडब्लूआर है। इनका कार्य लगभग पूर्ण है। योजना के अन्तर्गत 52 ग्रामों के 15054 हाउसहोल्ड अच्छादित किया जाना है। वर्तमान तक 32 ग्रामों में कमीशनिंग कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं लगभग 8000 कनेक्शनों में पेयजल आपूर्ति दी जा रही है। शेष ग्रामों में पाइप लाइन की कमीशनिंग का कार्य प्रगति पर है। योजना को पूर्ण करने की तिथि दिसम्बर 2023 है। योजना की भौतिक प्रगित लगभग 90 प्रतिशत है।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता अवनीश सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर शैलेश कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *