संवाद न्यूज एजेंसी
तालबेहट। राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर मंगलवार को तड़के ग्राम टेटा में धुंध के चलते डीसीएम और कंटेनर में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में डीसीएम चालक की मौत हो गई और सहचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
मंगलवार की सुबह समय करीब 4 बजे एक कंटेनर झांसी से ललितपुर की ओर जा रहा था। ग्राम टेटा के पास कोहरे एवं धुंध होने के कारण चालक ने जैसे ही कंटेनर को धीमा किया। तभी पीछे से आ रही एक डीसीएम ने कंटेनर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे डीसीएम का अगला भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें चालक प्रकाश पुत्र गोदराज निवासी सदर झांसी एवं सहचालक रवि पुत्र हरनाम सिंह निवासी बबीना झांसी बुरी तरह से फंस गए। डीसीएम के अगले भाग में बुरी तरह फंसे दोनों युवकों को तेरई फाटक पुलिस ने बाहर निकाल कर जिला चिकित्सालय भेज दिया। जहां रास्ते में चालक प्रकाश की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।