अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। ललितपुर तहसील में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शीतला (22) पत्नी नारायण ने जहर खा लिया। अचेत हाल मेंं परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मंगलवार को उसकी मौत हो गई। पाली इलाके के रहने वाले नारायण की पहली पत्नी की करीब पंद्रह वर्ष पहले मौत हो गई थी। उसके बाद उन्होंने पड़ोस के गांव में रहने वाली शीतला से दूसरा विवाह किया था। नारायण का कहना है कि शीतला का मानसिक तौर से परेशान रहती थी। कई जगह उसका इलाज भी कराया लेकिन, उसकी दशा में सुधार नहीं हो रहा था। चार मई को वह लोग घर से बाहर गए थे। उसी दौरान उसने जहर खा लिया। घर लौटकर आने पर वह अचेत होकर बिस्तर पर पड़ी थी। दो दिन से वह मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी।